बीएसएनएल का एक साल की वेलिडिटी का नया प्लान सिर्फ 1499 में
टेलीकॉम कंपनियां आये दिन ग्राहकों को लुभाने के लिये प्लान निकालती रहती है. प्राइवेट कंपनी में जियो के प्लान काफी सस्ते हैं और वो बाकी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हैं. लेकिन इस बार बीएसएलएल ने सबसे सस्ता एक प्लान निकाला है. 1499 रुपये में मिलने वाला ये प्लान एक साल के लिये वैलिड है. इस प्रीपेड प्लान में 24 जीबी डेटा दिया जा रहा है. और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा है. इस प्लान का नाम PV 1499 है और 1 सितंबर 2020 से ये प्लान मिल रहा है.
क्या क्या मिलेगा पीवी 1499 प्लान में?
· एक साल के लिये 1499 रुपए का प्लान
· एक साल के लिये अनलिमिटेड कॉलिंग
· 24 जीबी डेटा पूरे साल के लिये
· डेली 100 एसएमएस की सुविधा
बीएसएलएल के 1499 रुपए वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है.