मानसून अपडेट- बीकानेर सहित 10 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान में झमाझम बारिश से की जिले तरबतर हो रहे हैं। भादवे के महीने में हुई बारिश ने प्रदेश में कृषि के हालात को बदल दिया है। अन्नदाताओं के लिए बरस रहे मेघ फसलों में लाभकारी साबित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 10 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी है।
जयपुर में भी मंगलवार को सुबह से बादलों का डेरा नजर आया है। हालांकि, मानसरोवर, जगतपुरा, टोंक रोड में झमाझम बारिश हुई है। बादल छाने और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आज सुबह तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन तक बारिश का दौरान और रहने वाला है। तीन सितंबर तक प्रदेश के कई जिले बारिश से तरबतर रहेंगे।