बीकानेर – पहली लिस्ट में आये 101 कोरोना संक्रमित
बीकानेर। जिले में कोरोना का शोर नहीं थम रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने जहां प्रशासन की चिंताएं तो बढ़ाई ही है। साथ मौसम की मार ने भी चिकित्सा महकम की नीदें उड़ा रखी है। आज आई पहली लिस्ट में 101 नये संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनको मिलाकर 5001 पॉजिटिव हो गये है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 88 हो गई है