फिर डगमगाई धरती, देश के इस हिस्से में आया 5.1 तीव्रता का भूकम्प
भारत में कोरोनावायरस के संकट और मानसून की मार के बीच भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं। इस साल कई बार लगातार भूकंप आ चुके हैं। इसी कड़ी में मणिपुर में सोमवार-मंगलवार की देर रात तेज भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। इस दौरान अपने घरो में सो रहे लोग डर गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 रही। हालंकि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि इस महीने मणिपुर में दूसरी बार भूकंप आया है।
मणिपुर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
मणिपुर में सोमवार-मंगलवार की देर रात करीब 2.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक़, राज्य में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था।
अधिकारियों के मुताबिक, झटकों के कारण कुछ देर तक क्षेत्र में और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी मच गयी