मोमासर भाजपा कार्यकर्ताओं बिजली सम्बन्धी समस्याओं के विरोध में किया हल्ला बोल प्रदर्शन
भाजपा देहात मण्डल मोमासर द्वारा भाजपा प्रेदेशाध्य्क्ष के आदेशनुसार और बीकानेर जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में हल्ला बोल कार्यक्रम तहत सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा बिजली संबंधी लिए गए किसान विरोधी निर्णयों के खिलाफ मोमासर 132 केवी जीएसएस पर ज्ञापन दिया गया। जिसमे कोरोना काल के दौरान उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज एंव स्थायी शुल्क में कई गयी व्रद्धि वापस लेने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, अवैध पीसीआर को बंद करने एंव किसानों की बन्द की गई सब्सिडी पुनः शुरू करने की मांग की गई।
इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जीएसएस पहुंचे और उपस्थित JEN राकेश मीणा को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर भाजपा देहात मण्डल मोमासर अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, मण्डल मंत्री भूपनाथ सिद्ध, उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, जितेंद्र सैनी, जेठाराम भामू, विक्रम सिंह, पवन सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।