इंदिरा रसोई की गाइडलाइन में हुआ संशोधन, जानिए क्या फायदा मिलेगा
गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए दो अगस्त को शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना में स्वायत्त शासन विभाग ने कुछ संशोधन किए है। इन संशोधन के आधार पर दोपहर के भोजन का समय ना केवल एक घंटे बढ़ाया गया है, बल्कि लंच और डिनर की थालियों का आपस में समायोजन भी किया गया है।
गाइडलाइन में किए संशोधन के अनुसार अगर लंच करने वाले कम और डिनर करने वाले अधिक हैं तो लंच की बची हुई थालियों को डिनर में समायोजित किया जाएगा। इस तरह डिनर में ज्यादा लोग भोजन कर सकेंगे। अगर किसी कार्यदिवस में तय सीमा में कम थाली का वितरण होगा तो उस महीने में बची हुई थालियों का समायोजन किया जा सकेगा।
इसी प्रकार किसी महीने में थाली कम या ज्यादा वितरित होती है तो थालियों का समायोजन वार्षिक सीमा के अनुसार किया जाएगा। अभी तक लाभार्थी को एक थाली भोजन देने का प्रावधान था,
लेकिन फीडबैक के बाद अब लाभार्थी दो थाली भोजन ले सकेगा। आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में लंच में 300 और डिनर में 300 थाली रोजाना का प्रावधान किया गया है। नगरपालिका और नगर परिषद क्षेत