सरदारशहर केकेसी पीजी महाविद्यालय को एनसीसी यूनिट की स्वीकृति
केकेसी पीजी महाविद्यालय को एनसीसी यूनिट की स्वीकृति जारी।
केकेसी पीजी महाविद्यालय सरदारशहर को एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर जयपुर द्वारा 2 राज बटालियन चुरू के अंतर्गत एनसीसी यूनिट की स्वीकृति जारी की है जिसमें 80 कैडेट्स होंगें।
स्वीकृति जारी होने के बाद महाविद्यालय के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि चुरू सहित शेखावाटी क्षेत्र के युवाओं मे एनसीसी की भारी मांग थी यहां के युवाओं मे भारतीय सेना के प्रति उत्साह रहता है तथा एनसीसी का फायदा युवाओं को मिलेगा।महाविद्यालय के प्रवक्ता रूपचंद परिहार ने बताया कि एनसीसी की ओर से दिए जाने वाले सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, नेवी, एयर फोर्स के अलावा अन्य सरकारी नौकरियां पाने में आसानी रहती है।
इसके साथ ही उच्च शिक्षा में प्रवेश के समय इस सर्टिफिकेट का बहुत महत्व है। एनसीसी में राष्ट्र सुरक्षा ,समाज सेवा, चरित्र निर्माण ,अनुशासन व परिश्रम की सीख दी जाती है।
इसमें सीनियर विद्यार्थियों की ट्रेनिंग सुरक्षाबलों के जवानों की तर्ज पर होती है तथा एनसीसी विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सह आचार्य महबूब अली चौहान पुनीत वर्मा ,वीरेंद्र सिंह राठौड़,तिलोक चंद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की !इस अवसर पर ओम सिंह राठौड़ ,रामरतन जांगिड़,दौलत खंडेलवाल, रामलाल भाटिया आदि उपस्थित थे।