बज्जू तेजपुरा वीर तेजाजी मन्दिर में हवन कार्यक्रम आयोजित
बज्जू:- बज्जू तेजपुरा स्तिथ वीर तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी पर ग्रामीणों द्वारा हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शनिवार को तेजाजी मंदिर पर आयोजित हवन कार्यक्रम में हवन में आहुतियां देते हुवे पूजा अर्चना की इस दौरान प्रसादी का वितरण भी किया गया ।
ग्रामीणों ने तेजाजी के मंदिर पर धोक लगाकर मन्नते मांगी ।
शनिवार को आयोजित हवन पूजा कार्यक्रम में पेमाराम गोदारा, भीखाराम तरड़, भीखाराम डूडी , रामेश्वर लाल सियाग, ओमप्रकाश गोदारा, गोपीराम गोदारा, सुजानाराम गोदारा सहित तेजपुरा के ग्रामीण तथा वीर तेजा युवा मंडल तेजपुरा पोकरराम सियाग, सूर्यवीर सिंह चौधरी, गोपीकिशन गोदारा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।