♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जयपुर – बाहुबली की मौत के बाद देवसेना ने दिए 17 अंडे


जयपुर. राजधानी जयपुर के चिड़ियाघर (Jaipur Zoo) में इन दिनों मादा शुतुरमुर्ग देवसेना-2 के अंडे हैरत का विषय बने हुए हैं. जू में नर शुतुरमुर्ग बाहुबली (Ostrich Bahubali) की मौत हुये करीब तीन महीने हो गए हैं. उसके बाद अब मादा शुतुरमुर्ग देवसेना (Devasena) ने कोई एक दो नहीं बल्कि 17 अंडे (Eggs) दिए हैं. सवा-सवा किलो के सभी अंडे क्या खबर लेकर आते हैं इसका सभी को इंतजार है.
आखिर ये हुआ कैसे ?
जयपुर जू में रहते  बाहुबली का अपना कुनबा आगे बढ़ाने का ख्वाब तो पूरा न नहीं हो पाया, लेकिन अब उसके जाने के तीन महीने बाद केवल दो मादा शुतुरमुर्ग की मौजूदगी में 17 अंडे होने से स्टाफ हैरत में है कि आखिर ये हुआ कैसे ?
जू के चिकित्सकों का मानना है कि कुछ कैसेज में ऐसा भी देखा गया है कि नर से मिलन के कुछ वक्त बाद ही मादा ने अंडे दिए हैं. हालांकि जू में पहले अन्य मादा शुतुरमुर्ग अवंतिका ने अंडे दिए थे. इससे संभव है कि अवंतिका के अंडे देने के बाद मादा शुतुरमुर्ग देवसेना अब सही वक्त देखकर अंडे दिए हो.
मादा शुतुरमुर्ग अनफर्टिलाइज एग्स भी देती हैं
असमंजस के इन हालात में फिलहाल जू प्रशासन ने मादा शुतुरमुर्ग देवसेना-2 की विशेष निगरानी शुरू कर दी है. जू के पशु चिकित्सक अशोक सिंह तंवर कहना है कि मादा शुतुरमुर्ग अनफर्टिलाइज एग्स भी देती हैं. लेकिन उन अंडों को वो सेती नहीं है. लेकिन देवसेना-2 अंडों को सेह भी रही है और रेगुलर उन्हें बॉडी हीट भी दे रही है. शुतुरमुर्ग के अंडे वैसे अपने आप में काफी दिलचस्प चीज होते हैं. लेकिन जयपुर जू में शुतुरमुर्ग द्वारा दिये इन गये इन अंडों ने सस्पेंस को बढ़ा दिया है.
शुतुरमुर्ग के अंडे धरती के सबसे बड़े होते हैं
उल्लेखनीय है कि जिस तरह से शुतुरमुर्ग धरती का सबसे बड़ा पक्षी होता है उसी तरह से इसके अंडे भी धरती के सबसे बड़े होते हैं. अफ्रीका महाद्वीप के घने घास के मैदानों में शेर जैसे जानवरों पर भी दबदबा रखने वाले शुतुरर्मुर्गों को जयपुर का माहौल रास आया हुआ है. जयपुर में पहले बाहुबली और देवसेना का जोड़ा लाया गया था. लेकिन कुछ समय बाद देवसेना की मौत हो गई थी. उसके करीब डेढ़ साल बाद नर शुतुरमुर्ग बाहुबली के लिये चेन्नई से दो मादा शुतुरमुर्ग लाई गई थी. इनमें एक का अवंतिका और दूसरी का नाम देवसेना-2 रखा गया. इनमें बाहुबली और अवंतिका की जोड़ी की केमिस्ट्री अच्छी रही और दोनों ने कमाल कर दिया था. राजस्थान के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ था गत जून माह में मादा शुतुरमुर्ग अवंतिका ने 8 अंडे दिए थे. उसके बाद अब देवसेना-2 ने अंडे दिये हैं.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000