मोमासर में आवारा पशुओं का गोशाला में हुआ टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण
बीकानेर के मोमासर गाँव मे शुक्रवार को गाँव मे आवारा गोवंश सेवा समिति द्वारा संचालित गोशाला में योग्य पशु चिकित्सकों द्वारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया गया। मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने गोशाला का निरीक्षण कर चिकित्सको को सेवा और अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश देते हुए समिति के कार्यकर्तओं को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर बजरंग लाल सोनी, गोपाल राम गोदारा, भेराराम सारण, लूणाराम भामू आदि उपस्थित थे।
यहां यह उल्लेखनीय है की चतुर्मास के समय खेती में लगे किसानों को आवारा पशुओं से नुकसान ना हो इस हेतु ग्राम पंचायत के तत्वाधान में इस गोशाला का गठन किया गया है, जो गाँव के भामाशाह और कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित है।