बीकानेर में इन क्षेत्रों में मिले 37 कोरोना संक्रमित
बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच अभी आएं 37 पॉजिटिव अलग अलग क्षेत्रों से आएं है।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मरूनायक चौक,बेणीसर बारी,काश नदी,आचार्य चौक,बीकाजी टेकरी के पास,सुराणा मोहल्ला आचार्य का चौक,हम्मालों की बारी,रत्ताणी व्यासों का चौक,देराश्री गली रताणी व्यासों का चौक,मरोठी सेठिया मोहल्ला,कीकाणी व्यासों का चौक,
एमडीवी से दो,धर्म नगर द्धार,नत्थूसर बास से दो,नयाशहर थाने के पीछे से चार,ईदगाह बारी,साले की होली से दो,लखोटिया चौक से दो,धरणीधर कॉलोनी,ओल्ड पावर हाउस,बिन्नाणी चौक,खेतेश्वर बास,भुट्टो का बास,सीकर,पवनपुरी से दो,ग्राम पंचायत बीकानेर से तीन शामिल है