अब प्री डीएलएड परीक्षा 2020 में 3 दिन के बच्चे देंगे परीक्षा
राजस्थान बीएसटीसी के लिए प्री डीएलएड परीक्षा 2020 का आयोजन 31 अगस्त 2020 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित होगी।
राजस्थान बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इसके जरिए योग्य अभ्यर्थियों को राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में डीएलएड कोर्सेस में दाखिला मिलता है। साल में एक बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
लेकिन इस वर्ष शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा जो एडमिड कार्ड जारी किए जा रहे है उन सभी मे अभ्यर्थियों की जन्म दिनांक 28 अगस्त 2020 आ रही है, और 31 अगस्त को ये परीक्षा होनी है। एडमिट कार्ड के अनुसार इसका मतलब ये हुआ कि इस वर्ष 3 दिन का बच्चा ये परीक्षा देगा।
ये एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उनके ई मेल पर भेजे गए है। ई मेल पर मिले इन एडमिट कार्ड से अभ्यर्थी परेशान है की कहीं परीक्षा के दौरान केंद्र पर उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
हालांकि ई मित्र केंद्रों से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा विभाग द्वारा दी गयी है, लेकिन पिछले कई दिनों से ई मित्रो से एडमिट कार्ड डाउनलोड ही नही हो रहे है। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनके ई मेल पर अभी तक एडमिट कार्ड आये ही नही है।