राजस्थान कोरोना अपडेट- 1345 नए संक्रमित मिले, 23 की मौत
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 1345 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. भरतपुर 1, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 1, चूरू 1, जयपुर 3 मौत, जैसलमेर 1, जोधपुर में 2, कोटा 2, उदयपुर में 1 मरीज की मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 1005 पहुंच गया. वहीं प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 76 हजार 15 पहुंच गई है.
जोधपुर में मिले सर्वाधिक 233 कोरोना पॉजिटिव मरीज:
प्रदेश के जोधपुर जिले में सर्वाधिक 233 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. अजमेर 113 , अलवर 121, बांसवाड़ा 27, बारां 12 , बाड़मेर 16 , भरतपुर 18 पॉजिटिव, भीलवाड़ा 55, बीकानेर 103 , बूंदी 23, चित्तौड़गढ़ 10, चूरू 17 , दौसा 19 पॉजिटिव, धौलपुर 8 , डूंगरपुर 12, श्रीगंगानगर 13, हनुमानगढ़ 6 , जयपुर 225 पॉजिटिव, जैसलमेर 6 , जालोर 5 , झालावाड़ 25 , झुंझुनूं 12,जोधपुर 233 पॉजिटिव, करौली 9, कोटा 129 , नागौर 17 , पाली 30 , प्रतापगढ़ 25 , राजसमंद 54 पॉजिटिव, सवाई माधोपुर 8, सीकर 30 , सिरोही 13 , टोंक 9 , उदयपुर 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
कुल 60 हजार 585 मरीज हुए पॉजिटिव से नेगेटिव:
प्रदेश में कोरोना के इलाज के बाद कुल 60 हजार 585 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है. वहीं कुल 59 हजार 860 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है. अगर बात करें एक्टिव मरीजों की तो, प्रदेश में कुल 14 हजार 425 मरीज अस्पताल में उपचाररत है. कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 9 हजार 281 पहुंच गई है.