मुख्यमंत्री कार्यालय-घर तक पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिक पॉजिटीव
जयपुर: कोरोना ने अब मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास पर भी दस्तक दे दी है. CMO और CMR में गुरुवार को 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी और साथ ही एहतियात के लिए आगंतुकों से मुलाकातें रद्द कर दी हैं.
मुख्यमंत्री ने रद्द की सभी मुलाकातें:
राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है. ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं.
फिलहाल कुछ दिन संभव नहीं होगी मुलाकात:
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी. अतः इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें. सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें.
कैबिनेट की बैठक हुई रद्द:
मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक होनी थी, लेकिन अचानक पॉजिटिव मामले सामने आने के कारण बैठक को रद्द किया गया. मंत्रियों को फोन करके अपने घर वापिस लौटाया गया. अब CMO व CMR में सभी कार्मियों व अफसरों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. माना जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी अब कोरोना जांच की जाएगी. स्थिति साफ होने के बाद ही मुख्यमंत्री अब लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम तय करेंगे.