बीकानेर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 103 पॉजिटीव मिले
बीकानेर, 27 अगस्त । जिले में कोरोना अब विकराल रूप लेने लगा है। रोजाना संक्रमितों मिलना गुरूवारको भी जारी है। गुरूवार को अभी-अभी आई रिपोर्ट में 103पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 4515 हो चुका है. बुधवार को4412 कोरोना पॉजिटिव थे तथा 926 लोग एक्टिव थे। अब तक कुल 3407 जनों को छुट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 117669 सैम्पलों की जांच हो चुकी है। अभी तक बीकानेर में कुल 80 जनों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।