छतरगढ़- घेघड़ा झील में डूबे दोनों युवकों के शव मिले
छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को घेघड़ा झील में डूबे दोनों युवकों का शव मिल गए है । थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव झील से बाहर निकालकर छत्तरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है । उन्होंने बताया कि छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया व उसका दोस्त बीकानेर निवासी दिनेश गहलोत अपने दोस्तों के साथ बुधवार को करीब 5 बजे घेघड़ा झील में नहाने गए थे । इस दौरान कुल 7 दोस्त थे । जिसमें दिनेश व दीपक झील में नहाते – नहाते आगे चले गए और बाकी 5 दोस्त पीछे रह गए थे । झील आगे गहरी होने के कारण दीपक व दिनेश दोनों डूब गए । उसके बाद दोस्तों ने जैसे – तैसे कर सूचना दी तो मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश में जुट गई । बुधवार देर शाम तक दोनों नहीं मिले । गुरुवार सुबह फिर टीमें दोनों युवकों की तलाश में जुट गई , जहां दोनों के शव मिल गए । थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया का जन्मदिन था , इस मौके पर दोस्तों ने पार्टी करने के नहाने गए थे और यह हादसा हो गया ।