♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पानी के कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत



महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई । हैड कांस्टेबल गंगाराम से मिली जानकारी के अनुसार घटना महाजन थाना क्षेत्र के घुसायाना गांव की है । जहां भोलूराम पुत्र गोपालाराम की दो बच्चियां घर की बाखळ में खेल रही थी । दोनो बच्चियां खेलते – खेलते कुंड पर चढ़ गई । कुंड को ऊपर से टीन से ढका हुआ था और टीन कुंड में गिरने के साथ ही दोनों बच्चियां भी कुंड में गिर गई और डूबने से मौत हो गई । पुलिस के अनुसार घटना के दौरान बच्चियों का पिता घर से बाहर गया हुआ था मां पीछे गायों के बाड़े में काम रही थी । काफी देर किसी ने देखा नहीं और दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई ।



विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000