राजस्थान में भाजपा द्वारा संभाग एंव जिला प्रभारियों की घोषणा
बीकानेर \ जयपुर , 26 अगस्त। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के आदेश से पुरे राज्य में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं ताकि आने वाले निकाय इत्यादि चुनावों में पार्टी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवा सके. बीकानेर संभाग के प्रभारी मघाराम चौधरी , बिकनेर शहर के प्रभारी ओम सारस्वत , बीकानेर देहात के प्रभारी काशीराम गोदारा को नियुक्त किया गया है। इधर बीकानेर के विजय आचार्य को हनुमानगढ़ का तथा रामगोपाल सुथार को चूरू कापरभारी नियुक्त किया गया है। पुरे प्रदेश की अधिकृत सूचि संलग्न है।