मोमासर में शुरू हुआ घर घर होगा पौधारोपण अभियान
सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट की अनूठी पर हुई शुरुवात
बुधवार को मोमासर में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर – मोमासर के सौजन्य से और ग्राम पंचायत के सहयोग से हरित मोमासर अभियान के तहत घर घर पौधरोपण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपसरपंच जुगराज संचेती ने किया।
हरित मोमासर कार्यक्रम से जुड़े स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर के मोहर सिंह यादव ने बताया की ट्रस्ट द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में पौधारोपण के इच्छुक ग्रामवासी सम्बन्थित वार्ड पंच को सूचना देने पर घर आकर पौधारोपण करेगा।
बुधवार को गांव में कई घरों में पौधारोपण किया गया, इस दौरान बनवारी प्रजापत, उत्तम सांखला, बजरंग लाल सोनी, नानक राम प्रजापत, राम स्वरूप, मदन शर्मा, ताराचंद खटीक, सुशील सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।