बीकानेर में कोरोना से एक और मौत
बीकानेर। कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन 100 से 150 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। मृतक दाऊजी मंदिर रोड़ निवासी कन्हैयालाल है। ऐसे में जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 78 हो गया है। बता दें कि मंगलवार को कोरोना से तीन मौत दर्ज की गई थी