बीकानेर – फर्जी फ्रेंचाइजी कम्पनी खोल कर लाखों की ठगी
फर्जी फ्रेचाईची कंपनी खोलकर बीकानेर के शख्स से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रानी बाजार निवासी अभिषेक सिंगोदिया पुत्र सत्यनारायण ने कोटगेट पुलिस थाने में चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि संजय सतपते, लक्ष्मण नगर फलौदी निवासी रिछपाल, विजय शेखावत, गुडग़ांव हरियाणा निवासी व कंपनी डायरेक्टर गिरीध गांधी ने षडयंत्रपूर्वक फर्जी फ्रेंचाईजी कंपनी खोलकर फर्जी हस्ताक्षर कर उसके साथ धोखाधड़ी करके 39 लाख रुपए की ठगी कर ली। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने केवल उसे ही नहीं ठगा है बल्कि देश के लगभग 150 लोगों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी है