अग्रवाल समाज ट्रस्ट समाज के चुनाव की तैयारियां शुरू
सूरत. कोरोना महामारी के बीच अग्रवाल समाज ट्रस्ट के वर्ष 2020-22 के लिए चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। सोमवार को नामवापसी का अंतिम दिन था और नामांकन वापस लेने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की है।
अग्रवाल समाज ट्रस्ट चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में ट्रस्ट बोर्ड के लिए 13 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 24 जनों ने नामांकन पत्र भरकर दावेदारी की थी। सोमवार को नामवापसी का अंतिम दिन था और ट्रस्ट बोर्ड के 13 दावेदारों में से सात ने तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के 24 दावेदारों में से आठ ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए है। इसके बाद शेष प्रत्याशियों की सूची निर्वाचन अधिकारियों ने सोमवार शाम जारी कर दी। इसमें ट्रस्ट बोर्ड पद के लिए प्रत्याशी के रूप में अशोक खाखोलिया, पवन मुरारका, पुखराज अग्रवाल, राजकिशोर शाह, रमेशकुमार अग्रवाल व सुभाष मित्तल के नाम शामिल है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची में अनिल पंसारी, अशोक सरावगी, अशोक टिबड़ेवाल, अशोक मित्तल, ब्रजमोहन अग्रवाल, गुरुप्रताप बागला, पंकज गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेश किल्ला, राजकुमार जिंदल, संदीपकुमार सिंगल, संतोष सरावगी, शंकरलाल मोर, शिवप्रसाद पोद्दार, सीतेश बंसल व सुनीलकुमार अग्रवाल शामिल है। सोमवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद ट्रस्ट बोर्ड के पांच पदों के लिए छह उम्मीदवार और कार्यकारिणी के सात पदों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में है।