नोखा और श्री डूंगरगढ में मिले पॉजिटीव
मंगलवार का दिन कोरोना के लिए घातक साबित हुआ आज सुबह आई पहली लिस्ट में 156 नए मामलों की पुष्टि हुई वहीं अभी आई दूसरी लिस्ट में 11 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें नोखा डूंगरगढ़ मुरलीधर लालगढ़ जेएनवी सी कॉलोनी आचार्यों की घाटी के नीचे सादुलगंज पवन पुरी कैलाशपुरी और खटीक मोहल्ला आदि क्षेत्रों से है।