श्री डूंगरगढ क्षेत्र के चार ई मित्र केंद्र के निलंबन के आदेश जारी
श्री डूंगरगढ में में ईमित्र केंद्रों पर हो रही लापरवाही के चलते ब्लॉक प्रोग्रामर की रिपोर्ट पर उपखण्ड अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के चार इमित्रो को निलंबन के आदेश जारी किए है साथ ही इन पर एक हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ के शहरी क्षेत्र में स्थित डालूराम का ई मित्र क्रेंद, एंव ग्रामीण क्षेत्र में ठुकरियासर में हरिराम का ई मित्र, पुंद्लसर का राहुल सिंह का ई मित्र केंद्र, क्लायंसर का जितेंद्र गोदारा का ई मित्र केंद्र के निलंबन के आदेश जारी किए गए। बताया जा रहा है कि जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने के कारण ये कार्यवाही की गई।