बीकानेर में हुई फायरिंग, 15 वर्षीय बालक घायल
बीकोनर में आये दिन हो रही वारदातों से भय का माहौल पैदा हो रहा है। जस्सूसर गेट क्षेत्र में मंगलवार को सुबह-सुबह हुई फायरिंग में 15 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बालक का नाम पंकज बताया जा रहा है। उसके सिर पर गोली लगने के सामचार मिले है। घायल का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जांच उनि पिंकी गंगवाल, उनि जगदीश सिंह कर रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक युवक पर गोली चलाई। इससे बचने के लिए वह एक दुकान के अंदर घुस गया। दुकान के बाहर खड़े 15 साल के युवक को वह गोली लग गई। हमलावर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन पर जुटी है और जिस युवक पर हमला हुआ उससे भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि रजनी अस्पताल के पास इससे पहले भी इस तरह की वारदातें हो रखी है।