राजस्थान कोरोना अपडेट- मंगलवार सुबह मिले 695 नए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य में मंगलवार सुबह तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार 650 पहुंच चुकी है और 973 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 883 हो चुकी है. राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और भीलवाड़ा में लगातार कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
हालांकि, राज्य के लिए राहत की बात ये है कि, कुल 72 हजार 650 संक्रमितों में से 56 हजार 794 मरीज कोरोना से रिकवर्ड हो चुके हैं.
राज्य में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो मंगलवार सुबह तक कोरोना के 21 लाख 37 हजार 137 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 72 हजार 650 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, 1285 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकि है. जानकारी के अनुसार, राज्य में मंगलवार सुबह तक कोरोना के 695 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इसमें सबसे अधिक जोधपुर से 161, कोटा से 13, भीलवाड़ा से 119, जयपुर से 115, बीकानेर से 104, अलवर से 59 के सामने आए हैं. वहीं, मंगलवार सुबह तक 6 मौत दर्ज की गई. साथ ही, अब तक कुल कोविड पॉजिटिव 973 मरीजों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान के वो पांच जिले जहां सबसे अधिक कोरोना के केस:
जोधपुर में कुल 10 हजार 856 कोरोना पॉजिटिव
जयपुर में कुल 9 हजार 133 कोरोना पॉजिटिव
अलवर में कुल 6 हजार 946 कोरोना पॉजिटिव
कोटा में कुल 4 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर में कुल 3 हजार 962 कोरोना पॉजिटिव