बीकानेर – मोबाइल हैक कर उड़ाये हजारों रुपये
बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र के स्वामियों के मोहल्ले में डॉ. धनपत राय रोड निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार स्वामी पुत्र ब्रजरतन स्वामी ने सोमवार देर शाम दर्ज मामले में सदर थाना पुलिस को बताया कि स्कूल डयूटी के दौरान अज्ञात आरोपी ने उसका मोबाइल हैक कर उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपये निकाल कर ऑन लाइन ठगी की है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई रामपूफल को दी गई है।