सुनील गावस्कर की नजर है ये हैं इंडिया के दो बेस्ट क्रिकेटर
सुनील गावस्कर. भारतीय क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज़. अब उन्होंने बताया है कि उनकी नज़र में भारत के बेस्ट क्रिकेटर्स कौन हैं. उनकी लिस्ट में कपिल देव टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर सचिन तेंडुलकर हैं. हालांकि तीसरे नंबर के क्रिकेटर को लेकर वो असमंजस में नज़र आए.
इंडिया टुडे के शो इंस्पिरेशन में सुनील गावस्कर ने कहा,
”तीन प्लेयर्स में जिन्हें मैं सबसे ऊपर रखूंगा वो कपिल देव हैं. मेरे लिए वो नंबर वन क्रिकेटर हैं. क्योंकि वो आपके लिए मैच को बल्ले और गेंद दोनों से जिता सकते हैं. वो आपके लिए विकेट लेंगे और मैच जिता देंगे. वो जाकर एक शानदार शतक बनाएंगे या फिर तेज़ तर्रार 80-90 बना देंगे और पूरा मैच पलट देंगे.
वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच पर इम्पेक्ट डाल सकते थे. उन शानदार कैचेस को तो आप भूल ही नहीं सकते जो उन्होंने लिए. इसलिए वो एक कम्पलीट क्रिकेटर थे. मेरे लिए तो वो हमेशा ऑल टाइम नंबर वन क्रिकेटर रहेंगे.”
कपिल देव के बाद जब बात नंबर दो की आई तो गावस्कर ने सचिन तेंडुलकर का नाम लिया. उन्होंने कहा,
”कपिल के बाद वैसे तो बहुत है, इसलिए किसी एक का नाम लेना जायज़ नहीं होगा. लेकिन फिर भी बैटिंग परफेक्शन देखते हुए मैं सचिन तेंडुलकर का नाम लूंगा. मैंने उनके जैसा बैट्समैन नहीं देखा. मैंने कई बल्लेबाज़ देखे, जब मैं बड़ा हुआ, खेला या फिर आज के समय में भी. लेकिन मैंने बैटिंग परफेक्शन के मामले में सचिन जैसा बैट्समैन नहीं देखा. उनका बैक लिफ्ट, हेड, बैलेंस. सबकुछ बेहद ही शानदार रहा है. फिर चाहे वो फ्रंटफुट पर खेले, बैकफुट पर खेलें, ऑन दी ऑफ साइड, लेग साइड, उनका स्कूप शॉट. उनके पास सबकुछ है. वो मेरे नंबर दो हैं.”
हालांकि बेस्ट थ्री में वो तीसरे क्रिकेटर के नाम में फंसे और उन्होंने कहा कि
”मैं नंबर तीन के लिए किसी के साथ नहीं जा सकता. लेकिन ये दोनों निश्चित तौर पर मेरे ऑल-टाइम फेवरेट क्रिकेटर्स हैं.”