बीकानेर में कोरोना का विस्फोट, 100 मिले इन क्षेत्रों में
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा जारी है। जहां सोमवार को जारी हुई दूसरी रिपोर्ट में 100 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। बता दें कि इससे पहले जारी हुई पहली रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए थे।
इन क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए हैं 100 कोरोना पॉजीटिव
आचार्यों का चौक, हमालों की बारी, डागा सेठिया मोहल्ला, मोहता चौक, सिगियों का चौक, उस्ता बारी, जीवनराम हर्ष गली, पारीक चौक, सुनारों का मोहल्ला, सुथारों की बड़ी गवाड़, किकाणी व्यासों का चौक, मुरलीधर कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, भीमनगर, खटिकों की मस्जिद, कसाई बारी, जोशीवाड़ा, हर्षों का चौक, बीछवाल श्रीराम फैक्ट्री के पास, योगा सेंटर कृषि विश्वविद्यालय बीछवाल, सिटी कोतवाली, लखोटिया चौक, तेली लोहारों का मोहल्ला, वैद्य मघाराम कॉलोनी, दम्माणी चौक, डागा चौक, मुक्ताप्रसाद, तीन पॉजीटिव कोलायत से, पवनपुरी, पटेल नगर, उदासर, नत्थूसर बास, रानीसर पुलिस लाइन, रामपुरिया कॉलेज, हनुमान हत्था, गोगागेट, जेएनवी कॉलोनी, गंगासिंह कॉलेज, बीछवाल, मिल्ट्री ऐरिया बीछवाल, बंगलानगर, गुलजार बस्ती, शिवबाड़ी, वार्ड नंबर 24 नोखा, रीको नोखा, वार्ड नंबर 19 रोड़ा नोखा, वार्ड नंबर 7 नोखा, गोविंद नगर रोड़ा नोखा, वार्ड नंबर 5 सुरपुरा नोखा, वार्ड नंबर 34 नोखा, वार्ड नंबर 14 नोखा, वार्ड नंबर 7 काकड़ा नोखा, वार्ड नंबर 15 नोखा, वार्ड नंबर 31 नोखा से है।