राजस्थान- 5 दिन लापता प्रधान अचानक प्रेमी संग लौटी
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर से लापता हुई ग्राम प्रधान पांच दिन बाद अचानक प्रेमी के साथ लौट आईं जिसके बाद पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि यह पूरा मामला बाड़मेर के समदड़ी का है, यहां पांच दिन पहले ग्राम प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गई थीं जिसके बाद प्रधान के पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
लापता होने के 5 दिन बाद प्रधान पिंकी चौधरी रविवार को अपने प्रेमी अशोक चौधरी के साथ अपने घर वापस लौटीं तो सब हैरान हो गए। प्रधान पिंकी चौधरी ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बताई। पिंकी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि वह अब ना तो मायके जाना चाहती हैं और ना ही ससुराल। वह तलाक लेना चाहती हैं और लिव इन रिलेशनशिप में अशोक चौधरी के साथ रहना चाहती हैं।
साथ ही यह भी बात सामने आई है कि लापता होने के दौरान ही पिंकी ने पुलिस को ईमेल भेजकर पति और ससुर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं इसके बाद रविवार दोपहर वह अपने गांव पहुंचीं तो ना ही वह ससुराल गईं और ना ही मायके। वह तलाक लेने की बात कर रही हैं और गांव में रहने वाले अशोक चौधरी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं। उसने यह भी बताया कि जब तक तलाक ना हो तब तक उसी के घर पर रहेंगी।
पुलिस को पिंकी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली थीं और अपनी मर्जी से अब वह लौट आई हैं। अब वह अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं और पति से तलाक होने के बाद शादी को लेकर विचार करेगी। हालांकि ग्राम प्रधान ने यह जरूर कहा कि वह ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं, बस अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं।
उधर थानाधिकारी मीठालाल चौहान ने अपने बयान में बताया कि प्रधान पिंकी चौधरी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने बताया है कि उस पर सामाजिक दबाव डाला जा रहा है।