राजस्थान के इन जिलों में रेड अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश
मानसून (Monsoon) की सक्रियता से राजस्थान तरबतर हो रहा है. लगातार सक्रिय हो रहे मानसून की मेहरबानियां अब पश्चिमी राजस्थान (Western rajasthan) की ओर शिफ्ट होने वाली है. वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area) पूर्वी राजस्थान पर स्थित है. इसके जल्द ही पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इस सिस्टम का प्रभाव 25 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में कम होगा. जबकी पश्चिमी राजस्थान में इसके तीन-चार दिन तक बने रहने की संभावना है. दक्षिणी राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है.
2 जिलों में रेड और 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार के लिये प्रदेश के दो जिलों के लिये रेड और चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
रेड अलर्ट पश्चिमी राजस्थान के लिये जारी किया गया है. इनमें बाड़मेर और जालोर जिले में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वहां भारी बारिश के आसार बताये गये हैं.
रविवार को जमकर बरसे बदरा
रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिला. बाड़मेर, टोंक के देवली, भीलवाड़ा के जहाजपुर और उदयपुर तथा चित्तौडगढ़ में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में 60 मिलमीटर तो चित्तौड़गढ़ में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
जयपुर में मौसम बना रहा सुहावना
दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में रविवार को हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों ने डेरा डाले रखा. इस दौरान चल रहे ठंडी बयार से मौसम सुहावना बना रहा. दोपहर में गिरी हल्की फुहारों ने मौसम को शानदार बना दिया. लेकिन उसके बाद देर रात जयपुर शहर के कई इलाकों में छितराई हुई हल्की बारिश हुई. सोमवार की सुबह भी सुहावनी रही. बारिश की हल्की बूंदाबांदी से दिन की शुरुआत हुई. अभी बादल छाये हुये हैं और बारिश के आसार बन रहे हैं.