रुई फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
नोखा से बड़ी खबर आ रही कि रूई की फैक्टरी में आग लग गयी हैं। नोखा के रोड़ा गांव में सर्जिकल रूई की फैक्टी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। कॅवलीसर रोड़ पर स्थित मीनाक्षी सर्जिकल फैक्टी में लगी आग को दमकलों और टेंकरों द्वारा काबू पा लिया गया हैं। इस आग से फैक्टी में लगभग दस लाख के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस थाने की टीम पहुंच गयी हैं। वहां पर बची हुई रूई को मजदूरों द्वारा अलग की जा रहा हैं। ताकि नुकसान कम से कम हो।