बीकानेर के इन क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटीव
जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां रविवार को पहली रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने दी है।
इन क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए कोरोना पॉजीटिव
कमला कॉलोनी, सुभाष मार्ग, गांधी चौक गंगाशहर, तीन पॉजीटिव पुराना बस स्टैंड नोखा, चौधरी कॉलोनी, नोखा वार्ड नंबर 7, 28 व त्रिपति नगर के पीछे, तीन पॉजीटिव सदर बाजार श्रीबालाजी नोखा से, रानी बाजार, शीतला गेट, मुरलीधर कॉलोनी, यूजी होस्टल, धोबी तलाई, पवनपुरी, तीन पॉजीटिव गोविंद विहार से, पीटीएस बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ से है।