पाँच लाख विद्यार्थियों का असमंजस दूर, नही होगी अब ये परीक्षा
बीकानेर/जयपुर। देश के पांच लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। विशेष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश का इंतजार कर रहे देश के पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है। इस साल भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा एआइओटी का आयोजन नहीं कराया जाएगा। विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आवेदन के बाद मेरिट से प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों में कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। यह कमेटी आरक्षण सहित अन्य प्रावधानों की पालना कराएगी। पिछले छह महीने से विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार था, लेकिन कोरोना की वजह से प्रवेश परीक्षा नहीं हो पा रही थी। पुनर्वास परिषद ने अब सीधे महाविद्यालयों को प्रवेश का अधिकार दे दिया है। प्रवेश की विस्तृत गाइडलाइन जल्द परिषद की ओर से जारी की जाएगी।
717 कॉलेज में होता है प्रवेश
भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा एआइओटी से देशभर की 717 कॉलेजों में प्रवेश होता है। देशभर में प्रवेश पाने के लिए 19 हजार सीट है। इनमें से राजस्थान की बात करें तो यहां 53 कॉलेज है। परीक्षा के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा नहीं होने पर कॉलेजों में अब 20 सितंबर तक दाखिले होंगे। जिसकी प्रक्रिया 25 अगस्त बाद शुरू होगी।