12वीं पास के लिए बगैर परीक्षा सरकारी भर्ती, आवेदन कल तक
सहायक उत्पादन केंद्र-एलिम्को (ALIMCO) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। बता दें कि आईटीआई अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त, 2020 है। यानि उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए बस एक दिन बाकी हैं। आवेदक पंजीकरण करने से पहले ALIMCO की आधिकारक वेबसाइट या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों को संबंधित विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।
जिसके लिए उम्मीदवार आगे दी गई संबंधित नोटिफिकेशन देखें।
पदों का विवरण :
पदों का नाम और पदों की संख्या :
आईटीआई अपरेंटिस : कुल 10 पद
महत्वपूर्ण तिथि :
आधिकारिकनोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 05 अगस्त, 2020
संस्थान में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2020
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई संबंधित नोटिफिकेशन देखें
आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले सहायक उत्पादन केंद्र-एलिम्को की आधिकारिक वेबसाइट https://alimco.in/ पर जाएं और अधिसूचना डाउनलोड करें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को 24 अगस्त, 2020 अंतिम तिथि से पहले पूरा करें। ध्यान रहे यदि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के बाद एक प्रिंटआउट भी ले लें। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई संबंधित नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।