राजस्थान में कोरोना के 1335 नए मामले, 12 की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 12 और मरीजों की मौत होने से जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 933 हो गई है। इसके साथ ही 1335 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 67954 हो गयी जिनमें से 14525 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, टोंक में दो, भरतपुर, बीकानेर, जालौर, नागौर, राजसमंद, सीकर और उदयपुर में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 933 हो गई है।
राजस्थान में आज 1,335 नए COVID19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले 67,954 हो गए हैं, जिनमें 14,525 सक्रिय मामले और 933 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/DAN7StfIL8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 248 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर-बीकानेर में 66-66, अजमेर में 63, कोटा में 58, नागौर में 40, पाली में 39, अलवर में 23, उदयपुर में 21, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही तीन बार हुई स्थगित
वहीं शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 1335 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 175, सीकर में 173, जयपुर में 151, बाडमेर में 96, नागौर में 87, झालावाड में 73, भरतपुर में 67, झुंझुनूं में 65, पाली में 56, अजमेर में 49 मामले शामिल हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।