बीकानेर में इन क्षेत्रों में मिले 48 कोरोना पॉजिटीव
बीकानेर। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के बीच जारी दूसरी लिस्ट में 48 नये संक्रमित सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव दाउजी मंदिर से दो,जैन स्कूल के पास से दो,जेलरोड,गुजरो का मोहल्ला,गोपेश्वर बस्ती से दो,बागडी मोहल्ला,दम्माणी चौक,पूगल रोड,हर्षों का चौक,आचार्य चौक,लखोटिया चौक,मोहता चौक,जस्सूसर गेट से तीन,स्वामियों का मोहल्ला,पूगल फांटा से दो,सोनगिरी कुंआ के पास से तीन,बंगलानगर रामदेव मंदिर के पास,त्रिपति अपार्टमेंट के पीछे,सुथारों की बड़ी गुवाड़,नयाशहर थाने के पीछे के ,रूपचं मोहनलाल के पास से दो,कसाईयों की बारी,रताणी व्यासों का चौक,नथाणियों की सराय,सादुलगंज,सर्वोदय बस्ती,एमडीवी के दो,जोशीवाडा,भीनासर,हम्मालों की बारी,एम पी कॉलोनी,चोपड़ा बाडी,पुराना बस स्टेण्ड गंगाशहर,हरिराम मंदिर के पीछे चोपडा बाडी से दो,ओझाओं की चोडी गली पुरानी लेन गंगाशहर के शामिल है