जयपुर एसीबी ने जेईएन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने नगर निगम के घूसखोर जेईएन को नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित जेईएन के निवास व कार्यालय की तलाश लेने के साथ ही पूछताछ कर रही है।
एसीबी ने बताया कि नगर निगम के आयोजना शाखा के जेईएन अंकुर मिश्रा निवासी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया है। जेईएन अंकुर मिश्रा के पास राजस्व द्वितीय का एडिशनल चार्ज भी है। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि जेईएन अंकुर मिश्रा की ओर से पट्टा देने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। जेईएन अंकुर मिश्रा घूस की रकम देने के बाद ही पट्टे की प्रोजिटीव रिपोर्ट देने का दबाव बना रहा है।
अंकुर मिश्रा पूर्व में घूस के 21 हजार रुपए ले चुका है। शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप का आयोजन किया। गुरुवार शाम को रिश्वत के 9 हजार रुपए लेकर परिवादी को सीकर रोड स्थित खेतान अस्पताल के पीछे बुलाया। घूस के 9 हजार रुपए लेते जेईएन अंकुर मिश्रा को एसीबी टीम ने रंगे हाथों धर-दबोचा।