हरितालिका तीज आज, जानिए आज का पंचांग 21 अगस्त 2020, शुक्रवार
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं। साल 2020 में ये व्रत 21 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन दिन महिलाएं व कहीं-कहीं कुंवारी युवतियां भी, पूरे दिन निर्जल और निराहार रहकर उपवास करती हैं। सदा सुहागिन रहने की कामना के साथ महिलाएं और सुयोग्य वर पाने की प्रार्थना लिये युवतियां इस भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं इस दिन गौरी-शंकर की पूजा-अर्चना में लीन रहती हैं। मां पार्वती को सुहाग का सारा सामान अर्पित किया जाता है। दिन भर उपवास के बाद रात को कीर्तन व जागरण का आयोजन होता है। आइए जानते हैं इस दिन का पंचांग व शुभ समय
ये हैं आज के शुभ मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहेगा। दोपहर 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक अमृत काल का माना जा रहा है। विजय मुहूर्त दोपहर 02:31 पी एम से 03:23 पी एम तक रहेगा। 6 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 59 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त का समय है। सायाह्न सन्ध्या का समय शाम 6:48 से 7:55 होगा। इसके अलावा, रात 12 से 12 बजकर 46 मिनट से निशिता मुहूर्त लगा रहेगा। वहीं, रवि योग का समय रात साढ़े 9 से 22 अगस्त सुबह 6 बजे तक रहेगा।
राहुकाल का समय: राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है। जबकि सुबह 7:35 से 9:11 तक का समय गुलिक काल का माना जा रहा है। वहीं, साढ़े 8 बजे से 9 बजकर 24 और 12 बजकर 50 मिनट से 1 बजकर 40 तक दुर्मुहूर्त भी लगा रहेगा। इसके अलावा, यमगंड काल दोपहर 3 बजकर 36 से 5 बजकर 12 मिनट तक रहेगा।
तिथि और नक्षत्र: 21 अगस्त सुबह 2 बजकर 13 मिनट से रात के 11 बजकर 3 मिनट तक शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि रहेगी। जबकि उसके उपरांत चतुर्थी शुरू हो जाएगी। रात साढ़े 9 बजे तक उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र का समय है, फिर हस्त नक्षत्र लगेगा। वहीं, दोपहर 2 बजे तक सिद्ध योग बना रहेगा और फिर साध्य योग अगली सुबह तक रहेगा।
हरितालिका तीज शुभ मुहूर्त:
तृतीया तिथि आरंभ – 21 अगस्त, शुक्रवार सुबह 02 बजकर 13 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त – 21 अगस्त, शुक्रवार रात 11 बजकर 02 मिनट तक
प्रात: काल हरितालिका पूजा मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 54 मिनट से साढ़े 8 बजे तक
प्रदोष काल हरितालिका पूजा मुहूर्त – शाम 06 बजकर 54 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक