राजस्थान में गुरुवार को 1330 नए कोरोना पॉजिटीव मिले, 11 की मौत
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के कुल 1330 नए मरीज सामने आए वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। कोरोना के नए मरीज को आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार 13 सौ के पार जा रहा है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत भी बढ़ रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना कोरोना की 20 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के 14 हजार 508 एक्टिव मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।
राजधानी जयपुर में 202 नए कोरोना मरीज सामने आए वहीं जयपुर से ज्यादा अजमेर में 233 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव अजमेर में 233, जयपुर में 202, अलवर में 180, भीलवाड़ा में 106, बीकानेर में 117, बूंदी में 38, चित्तौडगढ़़ में 22, दौसा में 14, धौलपुर में 58, कोटा में 70, नागौर में 50, प्रतापगढ़ में 19 व उदयपुर में 82 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।