केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना कोरोना पॉजिटीव
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच गया है. इसकी चपेट में कई वीवीआईपी भी आ रहे हैं. मोदी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संक्रमित मिले थे
अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.’