मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश
जयपुर. पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) में एक बार फिर बादल जमकर बरसे हैं. बुधवार देर शाम यहां 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज (Jaipur Rain) की गई है. जयपुर समेत चाकसू और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है. वहीं पिलानी में 47 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है. चुरू में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. बुधवार सुबह जयपुर के आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी रही. देर शाम हुई तेज बारिश से शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया. जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गईं जिससे यहां खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूब गईं।
विभाग की तरफ से 23 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से 20 अगस्त को बारां, झालवाड़, कोटा, 21 अगस्त को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, 22 अगस्त को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और 23 अगस्त को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के आठ जिले में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में बारां, झालावाड़, कोटा के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और जालोर के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात हो सकती है. इसी प्रकार विभाग ने 21 से लेकर 23 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया गया है.