राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली 1211 पदों की भर्ती
RSMSSB Recruitment 2020 : स्टेनोग्राफर्स के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सब ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर्स के 1211 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
RSMSSB Recruitment 2020 की जानकारी के मुताबिक स्टेनोग्राफर्स के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
बतादें कि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के यह सुनहरा अवसर है, राजस्थान सब ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टेरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड में नौकरी पाने का मौका दोबारा कब आएगा कह पाना मुश्किल है।
इस नौकरी के इच्छुक और अभ्यर्थी RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पहुंच कर apply कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के देख सकते हैं।
आपको बतादे कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 अगस्त 2020 से प्रारंभ हो जाएगी। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2020 है। फिलहाल भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेनोग्राफर्स के के 1211 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को यह सलाह भी दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखे। क्यों कि वेबसाइट पर अपडेट की भी संभावना बनी हुई है।
RSMSSB 2020 चयन के लिए योग्यता इस प्रकार हैं।
उम्मीदवारों का 12वीं या उसके समकक्ष पास होना।
उम्मीदवार के पास O या हायर लेवेल सर्टिफिकेट कोर्स की दक्षता।
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
एससी/एसटी/ वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
RSMSSB Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पहुंचे।
वेबसाइट के होमपेज पर RSMSSB Recruitment 2020 लिंक पर
जिसके बाद RSMSSB Recruitment 2020 पर नया पेज खुलेगा।
नये पेज पर सभी जानकारियों को भर कर सबमिट कर दें।