नापासर एसएचओ को हटाया, किसानों ने धरना उठाया
भारत माला परियोजना में मनमानी के खिलाफ शुरू हुआ किसानों का धरना आज एसएचओ को लाइन हाजिर करने के बाद उठा लिया गया। नापासर के थानाधिकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार व हैड कांस्टेबल श्रीमती उम्मेद को हटा दिया गया है।
कॉमरेड महिपाल सारस्वत ने बताया कि इस प्रकरण में एसएचओ पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। मामले की जांच नापासर से बाहर होगी।
उपखण्ड अधिकारी के साथ वार्ता सफल रही। वार्ता करने गए
किसानों के प्रतिनिधि मंडल में विधायक गिरधारी महिया, NSUI बीकानेर जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा, प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया, किसान नेता महीपाल सारस्वत, राकेश बिश्नोई, जिला परिषद सदस्य गौरीशंकर थोरी,सुरेन्द्र शर्मा, लालचंद भादू, जयवीर गोदारा, विवेक माचरा, डूंगर महाविधालय अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा शामिल