जहर खाने से दम्पति व बेटे की मौत, बेटी की हालत गम्भीर
J
प्रदेश के चूरू जिले के रिबिया गांव में मंगलवार को एक परिवार के 4 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पी लिया. आस-पड़ोस के लोगों को जब उनका मकान बंद नजर आया तो लोगों ने घर जाकर देखा कि कमरे का अंदर से गेट बंद है, तब उन्होंने गेट तोड़कर देखा तो परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीया हुआ था और बेहोशी की हालत में थे.
दोनों बच्चों को किया गंभीर हालत में रैफर:
रिबिया गांव के लोग तुरंत ही निजी वाहन की मदद से सभी को राजकीय डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस:
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे. घटनास्थल का मौका मुआयना किया. भालेरी पुलिस भी रिबिया गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट जुट गई है. दंपत्ति शीशराम और सुमन की मौत हो गई है और दोनों बच्चे नीकु और खुशी को गम्भीर गलत में जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते मे लड़के ने दम तोड़ दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशराम खुद की दुकान चलाता था और उसकी पत्नी सुमन एक निजी स्कूल में शिक्षक थी।