श्री गंगानगर के इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना अपने पांव लगातार पसारता ही जा रहा है तभी तो प्रदेश में रोज कोरोना नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। अभी प्राप्त रिपोर्ट में श्री गंगानगर से 22 पॉजीटिव मिले हैं। जो कि विनोबा बस्ती में 5,प्रेम नगर में 4,जवाहरनगर में सेक्टर 7 में 2,सेक्टर 2 में 1,अग्रसेननगर में 2,पुरानी आबादी वार्ड 17 में 1,चांदनी चौक वार्ड 4 में 1,गुरुनगर वार्ड 6 में 1,पटेलनगर वार्ड 16 में 1,रॉयल सिटी कॉलोनी में 1,सिविल लाइन में 1,गुरूनानक बस्ती में1,गजसिंंहपुर वार्ड 8 में 1 पॉजीटिव मिले हैं।