महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फेक्ट्री में ब्लास्ट से दो मजदूर की मौत, चार घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर इलाके में तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में नंडोलीया केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारण धमाका हो गया है। हादसे में दो की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर सालवाड़, पाथल, बोईसर, तारापुर और आसपास के गांवों तक सुनाई दी। वहीं कई किलोमीटर के इलाके में गैस रिसाव की भी खबरें हैं।
बताया जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया के के टी जोन में यह विस्फोट हुआ है। पालघर में इससे पहले भी एक ऐसी घटना हुई थी।