नापासर थानाधिकारी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने का प्रयास, राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिक मुआवजे की मांग को लेकर थाने पहुंचे कुछ लोगों ने थानाधिकारी संदीप कुमार से गाली-गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में थानाधिकारी संदीप कुमार ने राजकार्य में बाधा ड़ालने के कारण धर्मेन्द्र,रामदयाल,कैलाश,अशोक,प्रभुराम,छोगाराम पर मामला दर्ज करवाया हैं।
इस सम्बंध में थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिक मुआवजे की मांग को लेकर कुछ लोग आये थें। इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने थानाधिकारी से गाली गलौच करना शुरू कर दिया और मारपीट करने पर उतारू हो गए। इस दौरान आरोपियेां ने थानाधिकारी से बतमीजी की और ड्यूटी पर तैनात थानाधिकारी की वर्दी को भी फाडऩे का प्रयास किया। पता चला है कि आरोपियों ने कोरोना एडवाइजरी का भी उल्लघंन किया हैं। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।