बीकानेर के इन इलाकों में मिले 47 कोरोना पॉजिटीव
बीकानेर। बीकानेर में पहली लिस्ट में आएं पॉजिटिव में पुरानी गिन्नाणी से दो,पुलिस थाना नयाशहर,रानीबाजार,गली नं 8 रामपुरा,मुरलीधर कॉलोनी से सात,चौतीना कुंआ,लाल चौक,ताजियां की चौकी,चोपडा बाडी से दो,गोलछा मोहल्ला,मालियों का मोहल्ला,चित्रा आईस फैक्ट्री के पास से दो,बांठिया स्कूल के पीछे,सुभाषपुरा,रथखाना कॉलोनी से चार,माजीसा के बास से दो,एमपी कॉलोनी,अरबियों की मस्जिद के पास,लालीबाई की बगेची,रताणी व्यासों का चौक से चार,गुजरों का मोहल्ला,मून्दड़ों का चौक,तेलीवाड़ा,नत्थूसर गेट,गणपत राय मार्ग,रमन भवन धरणीधर से तीन,विश्वकर्मा गेट के दो,आचार्य का चौक के पॉजिटिव शामिल है।