मोमासर की धड़कनें तेज, शनिवार को हुई जांच की रिपोर्ट अटकी
मोमासर में शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कोरोना जाँच शिविर में 52 लोगों के सेम्पल लेकर बीकानेर जाँच हेतु भेजे गए थे। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि 52 सेम्पल में से 37 की रिपोर्ट आ गयी है जो नेगेटिव है। लेकिन 15 लोगों की रिपोर्ट प्रॉसेसिंग में दिखाया जा रहा है। 15 लोगों की जांच रिपोर्ट अटकने की वजह से ग्रमीणों में बेचैनी होना लाजमी है।